March 27, 2023

BIG NEWS : शादी के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना पड़ा भारी, प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाई

बालोद। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग आधे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा हुआ है। जहां नहीं लगा है, वहां सख्त कोविड प्रोटोकॉल लागू है। इसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बालोद के एक विवाह कार्यक्रम में दिखा। सूचना मिलने पर रात राजस्व विभाग की टीम ने ब्लॉक मुख्यालय के वंनांचल ग्राम भवरमरा में कार्रवाई की।

इसे भी पढ़े- कोरोना BREAKING CG : शादी समारोह में इस गांव के लोगों को सामिल होना पड़ा महंगा, 135 लोग हुए कोरोना संक्रमित

इस संबंध में डौंडीलोहारा एस डी एम तिवारी व तहसीलदार रामरतन दुबे ने बताया कि तहसील डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम भंवरमरा में राजस्व विभाग की टीम को ग्राम कोटवार बसंता बाई की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में कुल 30 लोग उपस्थित मिले। जबकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत केवल 10 लोगों के लिए अनुमति है। निर्धारित संख्या से 20 लोग अधिक होने पर प्रति व्यक्ति 500 के हिसाब से चलानी कार्यवाही कर 10 हज़ार रुपए वसूले गए।