February 18, 2025

शौच के लिए बाहर गई नाबालिग से दुष्कर्म, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार


जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जहां शौच के लिए घर से बाहर गई युवती से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म।


पढ़िए पूरी खबर–
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि पीड़िता शौच के लिए गांव के बधार में गई थी। इसी दौरान गांव के युवक ने उसे अकेला पाकर, सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इधर, घटना के संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचक का आरोप है कि उसकी बेटी बीते 15 अप्रैल को जब शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही युवक ने उसके साथ रेप किया और फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें– सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शहनाज कौर गिल का सरदार जी लुक

महिला थानाध्यक्ष की मानें तो घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन थाने आने लगे तो आरोपी ने बीच रास्ते में रोक कर उन्हें धमकी दी और थाने में शिकायत करने से मना किया। इसके बाद वो किसी तरह पहले शकूराबाद थाने पहुंचे, जहां से उन्हें महिला थाना भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अलका सोनी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। वहीं, आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


You may have missed