October 15, 2024

BIG NEWS : कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म का प्रयास


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक घटना सामने आई है यहां कोविड सेंटर में बदले गए एक होटल में भर्ती एक 50 साल की महिला के साथ वार्ड ब्वाय ने रेप की कोशिश की। आरोपी के रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पढ़िए पूरी खबर-
पीड़िता की शिकायत के अनुसार शनिवार और रविवार को वार्ड ब्वाय विवेक लोधी ने दो बार रेप की कोशिश की। महिला ने बताया कि जब वार्ड में कोई नहीं था तो वार्ड ब्वाय आकर रेप को कोशिश करने लगा और महिला के परिजनों के आते ही भाग खड़ा हुआ। पीड़िता के बेटे ने कंपू पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसपी हितिका वसल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के परिवार ने उस अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया जिसके जरिए वे कोविड सेंटर में आए थे।


You may have missed