कोरोना BREAKING : रायपुर सेंट्रल जेल में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े जेल रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। दो दिन पहले भी एक कैदी की कोरोना से मौत हो गई थी। इधर जेल डीआईजी के के गुप्ता क्वारंटाइन हैं।
पढ़िए पूरी खबर-
डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट जी डी पटेल ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस कैदी की मौत हुई, उसे बलौदाबाजार से यहां इलाज के लिए लाया गया था। बीते तीन-चार दिनों से उसका इलाज चल रहा था। आज कैदी की मौत हो गई। इससे पहले जिस कैदी की मौत हुई, उसे भी बलौदाबाजार से इलाज के लिए लाया गया था। रायपुर सेंट्रल जेल के भीतर जेल अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अम्बेडकर अस्पताल रिफर किया गया था, जहां उसकी मौत हुई थी। रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना से एक के बाद एक हुई दूसरी मौत से अन्य कैदियों में दहशत की स्थिति बन गई है।