March 28, 2024

BIG NEWS RAIPUR : आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में लाईन लेकर सट्टा संचालित करते 4 गिरफ्तार, लाखों रुपए जब्त


रायपुर। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच (IPL Cricket match) में लाईन लेकर सट्टा संचालित करते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 लाख रूपए सहित मोबाईल फोन व सट्टा-पट्टी जप्त किया।


रायपुर शहर (Raipur City) में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों (IPL 2021 cricket matches) में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार यादव (Ajay Kumar Yadav) ने रायपुर पुलिस (Raipur Police) को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लाॅकडाॅउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने निर्देशित किया।

22 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल्स चैलेन्जर्स बैंगलोर मैच (Rajasthan Royals vs Royals Challengers Bangalore Match) के दौरान थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कटोरा तालाब स्थित गली नंबर 5 में कुछ व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर सिविल लाईन थाना (Civil line station) की एक विशेष टीम का गठन कर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिस पर टीम मुखबीर के बताए उक्त स्थान पर जाकर रेड की कार्यवाही की। जिसमें राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल्स चैलेन्जर्स बैंगलोर मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम निर्मल पिंजानी, अंशुल जैन, प्रशांत शर्मा और विशाल खण्डेलवाल उर्फ विट्टू होना बताने के साथ ही सटोरियों ने लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया।

जिस पर टीम ने सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 नग मोबाईल फोन, नगदी 3 लाख रूपए और लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया। उन सटोरियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 191ध्21 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *