March 23, 2023

Big News: रायपुर के इस अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने की अस्पताल के दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के सरोना (Sarona) स्थित संकल्प हॉस्पिटल (Sankalp Hospital) में भर्ती एक मरीज ने आज हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

इसे भी पढ़ें– भाभी देवर का अवैध संबंध : पति के बाहर जाने पर देवर के साथ पत्नी मनाती थी रंगरेलियां..फिर देवर ने शादी का वादा कर किया मना

मृतक कुम्हारी दुर्ग निवासी प्रशांत सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। इस घटना की सूचना डीडी नगर थाने (D.D Nagar Thana Raipur) की पुलिस तक पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।