September 29, 2023

BIG NEWS : राजधानी के इस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर ख़ाक


रायपुर। सोमवार की सुबह गुढ़ियारी के एक गोदाम में आग लग गई। आग सुबह 10 बजे के आस पास लगी। गोदाम बंद था, शटर के नीचे निकल रहे धुंए से लोगों को इसकी भनक लगी। जिसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई।


रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शटर को सावधानी से उठाया। अंदर लपटें धधक रहीं थीं, गोदाम में रखी हर चीज जल रही थी। गोदाम के पास कई मकान हैं, लोग घरों से निकलकर हादसे का जायजा ले रहे थे। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। कुछ देर के लिए इलाके की बिजली काटी गई है। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

गुढ़ियारी के मच्छी तालाब इलाके में ये हादसा हुआ। संकरी गली में एक गोदाम पोहे और माचिस के बक्सों से भरा था। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। मगर इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों में फायर डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम के वाय स्टीफन, अजय सिंह ठाकुर, कमल टंडन, कुबेर वर्मा, खुमान वर्मा और भुवन ने मिलकर मोर्चा संभाला। घटना जहां हुई वो शहर में किराना सामान का थोक बाजार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *