Big News : शादी हॉल पर छापेमारी करने वाले जिलाधिकारी का जारी हुआ निलंबन आदेश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूरा वीडियो

एक दिनों सोशल मीडिया पर पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी हॉल पर छापेमारी कर रहे हैं, जहां कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है।


इसे भी पढ़ें– Video viral : जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर शहर के दो मैरिज हॉल्स को किए एक साल तक के लिए सीज
इस वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और हॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों को डांट लगा रहे हैं।
त्रिपुरा के जिलाधिकारी द्वारा शादी हॉल में छापे मारी #TripuraDM #Tripura #VideoViral pic.twitter.com/I9r0jQoToy
— JKC NEWS (@JkcNews) April 28, 2021
हालांकि वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री की दखलअंदाजी के बाद डीएम को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– BIG NEWS : रायपुर के इस अस्पताल प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही, चिता पर लिटाने के बाद जीवित निकली बुजुर्ग महिला
वीडियो में जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वो दुल्हा और दुल्हन के समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकाले और सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही। डीएम शैलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नाइट कर्फ्यू और महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें– राजधानी में लॉकडाउन की घोषणा होते ही पत्नी गई बाजार तो पति हुआ फरार, महिला ने शिकायत कर मांगी मदद
यही नहीं डीएम यादव ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि वो प्रशासन को सहयोग नहीं दे रहे हैं। वीडियो में शैलेश यादव यह कहते हुए नजर आते हैं कि वो सरकार से पूर्व अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी की शिकायत करेंगे और उन्हें निलंबित करने की सिफारिश करेंगे।
