May 11, 2024

Big News Raipur : अवैध रूप से शराब की बिक्री करते ढ़ाबा संचालक सहित तीन गिरफ्तार, 45 हजार रूपये की शराब जप्त


रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/ तस्करी करने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इसी तारतम्य में दिनांक 09.05.21 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांर्गत कुरा स्थित एवन फैमिली ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना धरसींवा की संयुक्त टीम द्वारा एवन फैमिली ढ़ाबा में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान ढ़ाबा में बाॅटलों में महुआ एवं अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। जिस पर ढ़ाबा संचालक नवीन कुकरेजा से ढ़ाबा में शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु नवीन कुकरेजा द्वारा ढ़ाबा में शराब बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते आरोपी ढ़ाबा संचालक नवीन कुकरेजा सहित आरोपी राहुल टण्डन एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 बाॅटल में 39 लीटर देशी हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 02 बोतल मेक्डावल नंबर 01 विस्की विदेशी मदिरा कीमती 41000/-रूपये एवं बिक्री रकम 4000/-रूपये, जुमला कीमती 45000/-रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 222/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्र्रिम कार्यवाही किया गया।

अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी/भण्डारण करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी
01. नवीन कुकरेजा पिता जयपाल दास कुकरेजा उम्र 38 वर्ष वार्ड नंबर 19 गंज पारा महासमुंद हाल एवंन फैमिली ढाबा एनएच 30 कुरा थाना धरसींवा रायपुर।

02. राहुल टंडन पिता रोहित टंडन उम्र 21 वर्ष सा0 तिवरैया थाना धरसींवा रायपुर।

03. एक अपचारी बालक।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *