May 28, 2023

फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका: अभिनेत्री सोनाली का निधन, CM ने जताया शोक

कोलकाता: बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखत खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती का निधन हो गया है. सोनाली चक्रवर्ती ने सोमवार तड़के करीब चार बजे दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 59 साल थी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वह लीवर कैंसर से पीड़ित थीं.

अस्पताल से जारी बयान में कहा गया है कि कैंसर से संबंधित समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया. उनकी एक और पहचान यह है कि वह अभिनेता शंकर चक्रवर्ती की पत्नी हैं. टॉलीवुड ने सोनाली के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनका अंतिम संस्कार केवड़ातला श्मशान घाट में किया गया. सीएम ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

You may have missed