October 3, 2023

बड़ी खबर: विराट कोहली के कमरे में घुसा कोई अनजान शख्स और कर दिया ऐसा काम, कोहली ने शेयर किया Video


पर्थ में विराट कोहली के कमरे में कोई अनजान फैन घुस आया और उसने उनके रूम का वीडियो बनाया. विराट कोहली ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे भयानक बताया. बड़ी बात ये है कि जब ये घटना हुई तो उस वक्त विराट कोहली वहां मौजूद नहीं थे.


विराट कोहली इस घटना के बाद से काफी विचलित हो गए हैं और उन्होंने इसे भयानक करार दिया. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है. लेकिन यहां ये वीडियो भयानक है और इसने मुझे अपनी निजता के प्रति कहीं ना कहीं झकझोर कर रख दिया है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट के कमरे में घुसपैठ
विराट कोहली ने आगे लिखा, ‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो मैं क्या मैं निजता की अपेक्षा कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और निजता के खिलाफ हमले से आहत हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें.