CG के इस स्कूल में प्राचार्य की धमकी से डरकर बच्चे कर रहे मजदूरी, वीडियो आया सामने

मोहला-मानपुर-चौकीः छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी जिले के एक स्कूल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बच्चे पढ़ाई करने के बजाए मेहनत मजदूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला अंबागढ़ चौकी विकासखंड के छछान पाहरी का है। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का संचालन किया जाता है, लेकिन यहां के स्कूल में बच्चों के हाथ में किताब-कलम और शिक्षा ग्रहण के औजार नहीं बल्कि मजदूरी करवाई जा रही है। इन स्कूली बच्चों से ईंटों की ढुलाई कराई जा रही है। जिस उम्र में इनके हाथ में किताब कॉपी और पेन होना चाहिए ऐसे प्राचार्य द्वारा छात्रों से लेबर का काम करवाया जा रहा है।


बच्चे बोले– प्राचार्य ने ये काम करने को कहा है
आपको बता दें कि छछान पाहारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का श्रमिक की तरह कार्य करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे छोटा हाथी गाड़ी से ईंटों की ढुलाई कर रहे हैं। मामले को लेकर जब स्कूली बच्चों से इसकी जानकारी लेनी चाही तो बच्चों ने बताया कि प्राचार्य ने ये काम करने को कहा है।
छ्छान पाहरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा मजदूरी! pic.twitter.com/jNHNOKEkAd
— जनहित खबर छत्तीसगढ़ (JKC NEWS) (@JkcNews) November 21, 2022
काम नहीं करने पर देते हैं टीसी देने की धमकी
बच्चों ने आगे बताया कि प्राचार्य द्वारा धमकी देकर इसी तरह का काम कराया जाता है। वहीं काम करने से मना कर देने या नहीं करने पर फेल करने की या टीसी देने की धमकी दे दी जाती है, जिससे डरकर बच्चे भी चुपचाप काम करने को मजबूर हो जाते हैं।
