Raipur Crime: इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: राजधानी रायपुर के आमानाका पुलिस ने इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थिया ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री के इंस्टग्राम आई.डी. के फोटो प्रोफाईल से उसका फोटो चोरी कर इंस्टाग्राम में फर्जी आई.डी. बनाकर युवती के फोटो के साथ खिलवाड़ कर अश्लील बनाकर अपलोड किया जा रहा है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 67 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने सरोना आमानाका निवासी आरोपी सूरज अग्रवाल को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। जिस पर आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी सूरज अग्रवाल को जेल भेजा गया।