November 29, 2023

सेक्स रैकेट का भांडाफोड़: पुलिस ने होटल में की छापेमारी, आपत्तिजनक हातल में मिले 7 युवक-युवतियां


एक दंपती के द्वारा देह व्यापार में धकेली गई नाबालिग ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस ने होटल में छापामार कर चार युवतियां और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है।


मुरैना के एक आरोपी नाबालिग को काम दिलाने ग्वालियर लाया था और उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया था और फिर देह व्यापार में शामिल कर उसका शोषण कराया। जिसकी उसने थाने में शिकायत की थी।

पुलिस के द्वारा पकड़ी गई युवतियां पंजाब,नॉर्थ ईस्ट, मुरैना और ग्वालियर की रहने वाली है। वही पुलिस ने 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, मुरैना की रहने वाली 15 साल की नाबालिग के घर की हालत बेहद खराब है। लेकिन उसे एक नौकरी की जरुरत थी। नाबालिग की राजू दंडोतिया नाम के युवक और उसकी पत्नी रिया दंडोतिया से हुई। नाबालिग की मां की मौत कुछ समय पहले ही हुई थी।

दंपति ने लड़की और उसके पिता की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ग्वालियर ले आए थे। ग्वालियर के होटल अमर पैलेस में लाकर राजू ने उसके साथ धमकार दुष्कर्म किया और जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया। किसी तरह यह लड़की पडाव थाना पुलिस के पास पहुंची और पूरी खबर दी।

पुलिस के उसकी बात सुन कान खड़े हो गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजू उसे होटल में जिस्मफरोशी का धंधा करता था और रात भर होटल के अलग-अलग कमरों में भेजता था। इस होटल में बाहर से आने वाली लड़कियां सात-सात दिन के लिए आती थी। यह होटल में रात दिन यही रहती है।

इस खुलासे के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और देह व्यापार में शामिल चार युवतियों व तीन युवक को पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियों में एक पंजाब, एक नार्थ ईस्ट,एक ग्वालियर और एक मुरैना की है। पुलिस आरोपी राजू की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है और पति राजू फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर 5 युवती, महिला और 5 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, देह व्यापार का मामला दर्ज कर मुख्य फरार आरोपी राजू की तलाश शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *