बड़ी खबर: 8 लोगों पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, बारिश से बचने लिया था खंडहर का सहारा
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली ने 8 लोगों की जान ले ली है। जिले के जोरातराई गांव में उस वक्त आसमानी कहर ने तबाही मचा दी जहां बारिश से बचने के लिए कुछ लोग दोपहर एक खंडहर सहारा लिए हुए थे
तभी ऊपर से आसमानी आफत कहर बनकर टूटी और लोगों पर मौत बनकर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाँव के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिनमें 4 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
जैसे ही इस घटना की खबर ग्रामीणों की हुई पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। इस हादसे में एक युवक गंभीर बताया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।