January 26, 2025

मरीन ड्राइव में एक बार फिर चाकूबाजी: 3 लुटेरों ने की युवक की चाकू मारकर हत्या


रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। अंबिकापुर कलेक्टोरेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।


मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी काम से अंबिकापुर कलेक्टोरेट रायपुर आए हुए थे। इस दौरान तेलीबांधा में मोबाइल लूटने के विवाद में 3 लुटेरों ने उनके ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो लीक: VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

हमले में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बाइक सवार मौके पर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मरीन ड्राइव में युवक ने युवती को मारा चाकू
वहीं कुछ दिनों पहले ही रायपुर के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े एक युवक ने युवती को चाकू मारा कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक तेलीबांधा तालाब में कूद गया।

इसे भी पढ़ें: राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी: युवती को चाकू घोंप तेलीबांधा तालाब में कूदा युवक

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस ने आरोपी युवक को तालाब से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।


You may have missed