March 16, 2025

प्रचंड जीत की ओर भाजपा: 10 के 10 नगरीय निकायों में खिला कमल, नगर पालिकाओं में भी मारी बाजी, सामने आया CM साय का बयान


रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में मतगणना के साथ ही आज नई सरकार का फैसला हो रहा है। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से जारी है। कई जगहों से परिणामों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सभी 10 नगर निगमों में भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है।


अब तक आए 49 नगर

पालिकाओं के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। वर्तमान स्थिति के अनुसार, 34 नगर पालिकाओं में बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 8 नगर पालिकाओं में कांग्रेस और 7 में अन्य पार्टियां बढ़त बनाए हुए हैं। कुछ नगर पालिकाओं में मतगणना अभी जारी है और परिणाम अपडेट किया जा रहा है।

निगमों में बंपर जीत से CM साय गदगद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा की इस जीत से गदगद दिखें। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार।

नगर निगमों के नतीजे

रायगढ़ – जीववर्धन चौहान (27,000 वोट से विजयी)
चिरमिरी – रामनरेश राय (6,000 वोट से विजयी)
धमतरी – जगदीश रामू रोहरा (34,085 वोट से विजयी)
राजनांदगांव – मधुसूदन यादव (43,500 वोट से विजयी)
अंबिकापुर – मंजूषा भगत (11,063 वोट से विजयी)
जगदलपुर – संजय पांडेय (8,772 वोट से विजयी)
बिलासपुर – पूजा विधानी (66,179 वोट से विजयी)
कोरबा – संजू देवी राजपूत (52,000 वोट से विजयी)
दुर्ग – अलका बाघमार (15,000 वोट से आगे)
रायपुर – मीनल चौबे (1,38,418 वोट से आगे)

नगर पालिकाओं के प्रमुख नतीजे

बीजापुर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी गीता सोम पुजारी विजयी
किरंदुल नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
बड़ी-बचेली नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
दंतेवाड़ा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी पायल गुप्ता विजयी
सुकमा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी हूंगा राम मरकाम विजयी
कोंडागांव नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी नरपति पटेल विजयी
कांकेर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी गीता सोम पुजारी विजयीना
रायणपुर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी इंद्र प्रसाद बघेल विजयी
कवर्धा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी विजयी
पंडरिया नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
कुम्हारी नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
अहिवारा नगर पालिका – निर्दलीय प्रत्याशी विद्यानानद कुशवाहा विजयी
अमलेश्वर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी दयानन्द सोनकर विजयी
दल्लीराजहरा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी तोरन साहू विजयी
बालोद नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी विजयी
बेमेतरा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजय सिन्हा विजयी
डोंगरगढ़ नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी रमन डोंगरे विजयी
महासमुंद नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी निखिलकांत साहू विजयी
बागबाहरा नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी खिलेश्वरी बघेल विजयी
सरायपाली नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी सरस्वती पटेल विजयी
तिल्दा-नेवरा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
गोबरा नवापारा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
आरंग नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी संदीप जैन विजयी
अभनपुर नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरसेन गहिरवारे विजयी
मंदिर हसौद नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी विजयी
गरियाबंद नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी रिखी राम यादव विजयी
बलौदाबाजार नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी अशोक जैन विजयी
भाटापारा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी अश्वनी शर्मा विजयी
सिमगा नगर पालिका – निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया विजयी
तखतपुर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी पूजा मक्कड़ विजयी
रतनपुर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
बोदरी नगर पालिका – आप प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा विजयी
गौरेला नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दुबे विजयी
पेण्ड्रा नगर पालिका – निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान विजयी
मुंगेली नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी रोहित शुक्ला विजयी
लोरमी नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी सुजीत वर्मा विजयी
खरसिया नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
जांजगीर-नैला नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी चित्रलेखा गढ़ेवाल विजयी
चांपा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप नामदेव विजयी
अकलतरा नगर पालिका – निर्दलीय प्रत्याशी दीप्ती सारथी विजयी
सक्ती नगर पालिका – निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुन्दर अग्रवाल विजयी
दीपिका नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
कटघोरा नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल विजयी
बांकी-मोंगरा नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी विजयी
बलरामपुर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी लोधी राम एक्का विजयी
रामानुजगंज नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी रमन अग्रवाल विजयी
सूरजपुर नगर पालिका – कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े विजयी
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा यादव विजयी
जशपुरनगर नगर पालिका – बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द भगत विजयी


You may have missed