लॉकडाउन: आज से कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का जारी हुआ आदेश
लातूर/उस्मानाबाद। प्रदेशभर में कोरोना रिटर्न के बाद एक बार फिर लॉकडाउन और कर्फ़्यू जैसे हालात शुरू हो गए है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रविवार को लगे जनता कर्फ्यू के बीच प्रशासन ने लोगो से कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। इसके अलावा लातूर जिला प्रशासन ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। नागपुर में आज 15 मार्च 2021 से 21 मार्च 2021 तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
जिला कलेक्टर कौस्तुब दिवेगांवकर ने कहा कि कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को जिले में 69 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों को निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा।