December 14, 2024

जीजा साली का रिश्ता हुआ शर्मसार: हाथ-बांह पकडकर किया बेईज्जत करने का प्रयास


रायपुर। ससुराल आये जीजा ने साली पर गलत नजर डाल बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकड़ लिया। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने मे दर्ज करायी गई है।


ये भी पढ़े- होटल में प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला फिर पति ने किया कुछ ऐसा..

मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा रायपुर निवासी 17 वर्षीय पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि पीडि़ता का जीजा सोनू वर्मा 04 अप्रैल को उसके घर आया था।

ये भी पढ़े- देवर-भाभी का अवैध संबंध: अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने ही लगा दिया ठिकाने

इसी दौरान प्रार्थिया पर बुरी नियत से हाथ-बांह पकड़ बेईज्जत करने का प्रयास किया। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,394,506,323 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।


You may have missed