February 15, 2025

BIG NEWS : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने की इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म


रायपुर। रायपुर में इंजीनियरिंग की छात्रा (Engineering student) से दुष्कर्म कर युवक फरार हो गया। छात्रा से युवक की इंटरनेट मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रह रहे थे। इस दौरान युवक कोरबा अपने परिजनों से मिलने की बात कहकर फरार हो गया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की। कबीरनगर पुलिस (Kabirnagar Police) के मुताबिक कोरबा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (housing Board Colony) बाल्को निवासी मनीष शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। कबीरनगर थाना पुलिस के मुताबिक पीडिता इंजीनियरिंग की छात्रा है। साल 2020 में उसका आरोपित मनीष शुक्ला से इंटरनेट मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर परिचय हुआ। फिर दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मौका पाकर आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।



You may have missed