सरकारी नौकरी 2023: डाक विभाग में 40,889 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (SARKARI NAUKRI) की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के कुल 40889 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।
वर्ष 2023 के लिए डाक विभाग ने पूरे देश में कुल 40,889 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भरी प्रक्रिया के माध्यम से ब्रांच पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरें जायेंगे। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन करें। 16 फरवरी, 2023 को इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है। हालांकि, उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 के बीच अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली हैं नौकरियां, इस तारीख से करें आवेदन
भर्ती संगठन- भारतीय डाक विभाग
पोस्ट नाम- ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)
विज्ञापन संख्या- इंडिया पोस्ट GDS Vacancy 2023
कुल पद – 40889
जॉब लोकेशन – आल इंडिया
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 27 जनवरी, 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -16 फरवरी, 2023
आवेदन- ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in
किन पदों के लिए हो रही है भर्ती ?
(i) ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
(ii) सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)
(iii) डाक सेवक
आवश्यक योग्यता ?
10वी कक्षा पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (गणित और अंग्रेजी में अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो)
इसे भी पढ़ें: एक्टिव रहने के लिए जरूर करें ये 3 एक्सरसाइज
अन्य योग्यताएं:-
(i) कंप्यूटर का ज्ञान (ii) साइकिल चलाने का ज्ञान
आयु सीमा ?
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
आयु का निर्धारण अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: बुरे वक्त में आचार्य चाणक्य की इन बातों को जरूर रखें याद, मिलेगी कामयाबी!
आवेदन शुल्क ?
Gen/ OBC/ EWS Rs. 100/-
SC/ ST/ PwD Rs. 0/-
Mode of Payment- Online
कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखे।