Chhattisgarh Assembly Election 2023: BJP 56 सीटों पर आगे, 19 पर जीते, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, अमरजीत भगत को करना पड़ा हार का सामना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव महज 122 वोटों से चुनाव हार गए हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि बैज की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं 5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरी ओर भाजपा 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।


