छत्तीसगढ़ में दिखेगा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर: 7 दितंबर तक बारिश के आसार
रायपुर: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचोंग के आगे बढ़ने से छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र 3 दिसंबर के आसपास चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ में और तेज होने की संभावना है और 4 दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के ऊपर यह हो सकता है।
इधर छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात मिचोंग का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने आज से 7 दितंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं।
बता दें की आज पूरे प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। वहीं, आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। इसके अलावा शेष स्थानों पर भी बारिश संभावित है।