BIG NEWS CG : शहर के इस अस्पताल की खिड़की से कूदकर कोरोना संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या
भिलाई। शहर केजामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदनी रोड स्थित के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने दरमियानी रात्रि प्रथम तल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढ़े- BIG NEWS CG : सीएसपी सिविल लाइन समेत 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
मृतक धमधा ब्लाक के ग्राम पेंड्री का रहने वाला था विगत 11 अप्रैल से उसका इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जामुन पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
इसे भी पढ़े- BIG NEWS : बड़े भाई ने की छोटे भाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
जामुल पुलिस ने बताया कि नंदनी रोड स्थित सुविधा अस्पताल में 11 अप्रैल से भर्ती ईश्वर विश्वकर्मा 43 वर्ष ने 14 एवं 15 अप्रैल की दरमियानी रात्रि 12:15 बजे के लगभग अस्पताल के प्रथम तल करीब 20 फीट ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढ़े- BIG NEWS CG : छत्तीसगढ़ में अब इस भाजपा नेता की हुई कोरोना से मौत, पांच दिन पहले मां का हुआ निधन
अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना पर तत्काल जामुल पुलिस के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर विवेचना शुरू की। मृतक के साथ कमरे में एक और कोविड-19 का मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति भी था। घटना के संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई। फिलहाल जामुल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।