December 5, 2024

BIG NEWS CG : जिले के इस थाने में पदस्थ आरक्षक ने किया इस्तीफा देने का ऐलान..जानिए आखिर क्या है यह पूरा मामला


धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक खबर सामने आ रही है। जहां, धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ये कोई सामान्य इस्तीफा नंही है, बल्कि कई गंभीर आरोप पुलिस के आला अफसरों पर आरक्षक की तरफ से लगाए गए हैं।


इसे भी पढ़ें– CG LOCKDOWN 2021 : धमतरी जिले में आज से 9 दिनों तक सख्त लॉकडाउन का आदेश जारी

आरक्षक क्रमांक 777 उज्ज्वल दीवान ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को अपना एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने कहा गया था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो इस वजह से उसका तबादला नक्सल प्रभावित थाना मेचका में कर दिया गया।

आम तौर पर आरक्षकों का तबादला समूह में होता है, लेकिन उज्ज्वल के मामले में सिर्फ एक आरक्षक का तबादला हुआ, जब आरक्षक ने अपना इस्तीफा सौंपने की कोशिश की तो अब इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें– दुकान में ग्राहक को सामान बेचते पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति, संचालक पर की गई कार्यवाही

इन तमाम आरोपों के साथ आरक्षक ने मीडिया से अपनी बातें रखी। वहीं इस मामले में जब जिले के एसपी और दूसरे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया।