January 26, 2025

BIG NEWS CG : सिरफेरे बेटे ने की पिता और दादी की निर्मम हत्या


धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। सिरफेरे बेटे ने पिता और दादी की नृशंस हत्या कर दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। वारदात के बाद युवक फरार बताया जा रहा है।


इसे भी पढ़े- IPL 2021 Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका : ये खिलाड़ी हुआ IPL 2021 से बाहर

घटना धमतरी के मगऱलोड थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी के ग्राम चाँदना की है। गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गयी है।

इसे भी पढ़े- BIG NEWS: अब कोरोना की चपेट में आए दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा, 12 दिन पहले ली थी वैक्सीन की दूसरी डोज़

बताया जा रहा है कि ग्राम चांदना के महावीर चौक मे बीती रात युवक ने अपने ही दादी और पिता को मौत को घाट उतार दिया। हैवान बने बेटे ने पहले पिता की डंडे से पीटकर हत्या की और फिर बीच बचाव करने आई दादी को भी मौत की नींद सुला दिया।

इसे भी पढ़े- BIG NEWS : देश के चार राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द, CBSE बोर्ड को लेकर असमंजस की स्थिति

युवक ने दादी और पिता के सर पर डंडे से बेरहमी से वार किया, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक का नाम पन्ना लाल वर्मा उम्र 52 साल और मृत्तिका त्रिवेणी बाई उम्र 80 साल बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़े-VIRAL: सपना चौधरी का ये वीडियो फिर मचा रहा सोशल मीडिया पर धमाल, देखे वीडियो

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है ।आरोपी महेश वर्मा की पुलिस तलाश कर रही है।


You may have missed